वरिष्ठ संवाददाता, शिमला
हिमाचल में सीबीएसई रिजल्ट में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। सीबीएसई बारहवीं के रिजल्ट में बेटियां लड़कों से रिजल्ट में छ: फीसदी आगे है। बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा परिणाम के तहत जमा दो का रिजल्ट 92.03 फीसदी रहा है। प्रदेश से सीबीएसई बारहवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 10706 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था। 10678 विद्यार्थी परीक्षा में अपीयर हुए। इनमें 5855 लड़के और 482 लड़कियां शामिल हुई। 9827 विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें 5255 लड़के और 4572 लड़कियां शामिल हैं। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र 89.75 प्रतिशत और 94.80 प्रतिशत छात्राएं हैं। परिणाम में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी है।
बता दे कि सीबीएसई बोर्ड की ओर से इस बार परीक्षा परिणाम देरी से घोषित किया गया है। कई राज्यों में बाढ़ व भूस्खलन की वजह से छात्र परीक्षाएं नहीं दे पाए थे। इसी वजह से दो माह लेट सीबीएसई का रिजल्ट घोषित हुआ है। अहम यह है कि हिमाचल की बेटियों ने बाजी मारी है। एचपी बोर्ड में भी जमा दो व दसवीं दोनों कक्षाओं में बेटियां बेटो से आगे रही। यही कमाल अब सीबीएसई के रिजल्ट में बेटियों ने किया है।
नवोदय का भी प्रदर्शन शानदार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं के परिणाम में नवोदय विद्यालय का भी प्रदर्शन शानदार रहा है। यहां के कुल 98.93 फीसदी छात्रों ने सफलता अर्जित की है। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।