जय प्रकाश। संगड़ाह
वन परिक्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले पीउलीलाणी के जंगल के समीप वन विभाग द्वारा देवदार के 17 लॉग्स के साथ 7 लोगों को रंगेहाथ पकड़ा है। देवदार की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही पिकअप एचपी 79-1930 को भी विभाग द्वारा कब्जे में लिया गया। मंगलवार मध्य रात्रि वन परीक्षेत्र अधिकारी अनुज कुमार, बीओ वीरेंद्र ठाकुर तथा सुभाष, मनिंद्र, तनू व अमर सिंह आदि वन रक्षकों द्वारा की गई छापेमारी के दौरान उक्त लोग देवदार के ग_े ले जाते रंगेहाथ पकड़े गए। वन परिक्षेत्र अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि पकड़ी गई देवदार की लकड़ी की कीमत 70 हजार के करीब आंकी गई है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा क्षेत्र के जंगलों में पेड़ों अथवा प्रर्यावरण की रक्षा के लिए कड़ी नजर रखी जा रही है।