अनूप शर्मा। बिलासपुर
बिलासपुर में रविवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्धारा संचालित एचएएस की प्रांरभिक परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्धारा राजकीय महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जहां पर जिला प्रशासन द्धारा इस परीक्षा को सफलता पूर्वक करवाने के लिए कोविड 19 के तहत तमाम प्रबंध किए थे। यहां पर कालेज के प्रवेश द्धार पर एचएएस की प्रांरभिक परीक्षा मेें भाग लेने के लिए आए अभ्यार्थियो की पहले थर्मल स्कैनिग व सैनीटाईजेशन किया गया। उसके बाद परीक्षा हाल में भेजा गया। इस परीक्षा केंद्र में 312 अभ्यार्थियों के हिसाब से बैठने की व्यवस्था की गई लेकिन यहां पर 312 मे 230 ने ही परीक्षा में भाग लिया। एक कमरे में इस बार अस्सी अभ्यार्थियो की अपेक्षा छह मीटर की दूरी के हिसाब से 24 अभ्यार्थी बिठाए गए थे।
इस परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने एक अभ्यार्थी को मोबाईल फोन से नकल करते हुए पकड़ा । उधर, बिलासपुर सदर एसडीएम व परीक्षा के नोडल अधिकारी रामेश्वर दास का कहना है कि बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्धारा संचालित एचएएस की प्रांरभिक परीक्षा के लिए पहले की तमाम प्रबंध कर लिए गए थे। तथा कोविड 19 का विशेष घ्यान रखा गया था ताकि इसका संक्रमण न फैले। प्रशासन द्धारा एक कोविड पोजिटिव अभ्यार्थी की परीक्षा करवाने के लिए अलग प्रबंध किया गया था।बिलासपुर से अनूप शर्मा की रिपोर्ट।