राज्य कांग्रेस प्रभारी का आरोप, देश में जबरन एकाधिकार की कोशिश, कहा, सभी राज्यों को रिमोट कंट्रोल की तरह चलाना चाहती है सरकार
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : हिमाचल कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल ने आरोप लगाया है कि देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। केंद्र की मोदी सरकार देश के सभी राज्यों का रिमोट कंट्रोल अपने पास रखना चाहती है, ताकि पूरे देश पर जबरन एकाधिकार कर अपना प्रभुत्व जमाया जा सके। जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि हरियाणा के बाद महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद बनी स्थिति पर भी केंद्र सरकार ने सत्ता हासिल करने को पूरी जोर-आजमाइश की, लेकिन जब दाल नहीं गली तो राष्ट्रपति शासन को हथियार बनाया।
उन्होंने कहा कि ऐसे क्या मजबूरी रही कि भाजपा को सरकार बनाने के लिए राज्यपाल ने 48 घंटे का समय दिया, लेकिन शिवसेना और राकांपा को मात्र 24-24 घंटे की अवधि निर्धारित की गई जबकि कांग्रेस को सरकार बनाने का न्यौता ही नहीं दिया। यह लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है, जहां अपनी मनमानी कर सरकार बनाने का अवसर ही प्रदान नहीं किया गया। रजनी पाटिल ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस द्वारा प्रत्येक जिला में जन आक्रोश रैलियों का आयोजन किया जा रहा है तथा इसी कड़ी में 14 नवंबर को शिमला में रैली का आयोजन होगा। इन रैलियों में सरकार को बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून-व्यवस्था व निम्न स्तर तक पहुंच चुकी अर्थव्यवस्था के प्रति जगाया जा रहा है। प्याज सहित अन्य सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रैलियों के दौरान जनता का मिल रहा अपार समर्थन इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि भाजपा की सरकारोंं से जनता भी हताश हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह पहले चरण की रैलियां थीं तथा अब व्यापक स्तर पर जन आंदोलन छेडऩे की भी तैयारी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला में ही बुजुर्ग महिला के साथ हुई ज्यादती ने कानून-व्यवस्था की पूरी तरह से पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश पीडि़त बुजुर्ग व उसके परिवार के साथ है। ऐसे घृणित कार्य तभी सामने आते हैं, जब सत्ता की चाबी कमजोर लोगों के पास हो।