दीक्षांत समारोह में सीएम व राज्यपाल ने किया सम्मानित
अजय शर्मा, बंगाणा। बंगाणा तहसील की थड़ा पंचायत के गांव घयोड़ के डा. चमन लाल बंगा को पीएचडी शिक्षा की उपाधि प्राप्त हुई है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह में डा. चमन बंगा को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उपाधि से सम्मानित किया।
चमन लाल की प्राथमिक पढ़ाई राजकीय प्राथमिक विद्यालय घरबासडा़ से हुई। दसवीं तक की पढ़ाई रायपुर मैदान से हुई। 12़वीं की पढ़ाई लठयाणी से की। बीएससी तक की पढ़ाई भटोली महाविद्यालय से की। बीएड की पढाई राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला से पूरी की। एमएड की शिक्षा शिमला विश्वविद्यालय से पूरी की। एमए राजनीति शास्त्र में ईगनू दिल्ली से पूरी की। डा. चमन लाल बंगा ने शिक्षा व राजनीतिक शास्त्र में यूजीसी नैट की परीक्षा कर रखी है। डा बंगा ने 18 किताबें शिक्षा विषय पर लिखी हैं। डा. बंगा ने हिमाचल प्रदेश के सरकारी विदयालयों के लिए विशेष शोध किया।