सोमी प्रकाश भुव्वेटा। चंबा
परेल में 3 मंजिला भवन में वीरवार को आग लग गई। आग लगने से पहली मंजिल की 5 दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया। आरंभिक जांच में आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
इस घटना में करीब 45 लाख रुपये का नुकसान होने का अंदेशा है। जानकारी के अनुसार अमरीश सूरी के 3 मंजिला मकान की पहली मंजिल की दुकानों में अचानक आग लग गई। इन दुकानों में सर्विस स्टेशन, स्पेयर पार्ट और बैटरी की एजेंसी थी। दुकानों से धुआं उठता देख लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया।
सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीम ने वाहनों सहित मौके पर पहुंचकर दुकानों को भड़की बेकाबू आग पर लोगों के सहयोग से काबू पाया, मगर तब तक दुकानों के अंदर पड़ा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। इसकी पुष्टि जिला अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने भी की है।