हिमाचल दस्तक ब्यूरो। चंबा
रविवार को हरिपुर में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने की। विपिन परमार ने कहा कि जनमंच का आयोजन सफल रहा है।
जनमंच से पहले आयोजित पूर्व जनमंंच में 149 समस्याएं आई थीं जबकि रविवार को आयोजित जनमंच के कार्यक्रम में 40 से 50 समस्याएंं आईं। इस दौरान अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर कर दिया गया जबकि कुछ समस्याओं का जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, कृषि विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए कैंप लगाकर लोगों को लाभान्वित भी किया गया। इस मौके पर विधायक पवन नैय्यर, डीसी चंबा दुनी चंद राणा, एसपी चंबा एस. अरुल के अलावा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे।