हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला
विजिलेंस विभाग ने एक रिश्वत के मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। यह चार्जशीट म्यूटेशन केस की एवज रिश्वत मांगने वाले फतेहपुर के तत्कालीन नायब तहसीलदार व पटवारी के खिलाफ दाखिल की गई है।
जानकारी के तत्कालीन नायब तहसीलदार व पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के आधार पर 16 मार्च 2017 को विजिलेंस टीम ने फतेहपुर तहसील के तत्कालीन पटवारी और नायब तहसीलदार को शिकायतकर्ता से 2 हजार रुपए रिश्वत लेते रंग हाथ पकड़ा था।
जिस पर मामला दर्ज किया गया था और जांच के बाद उक्त राजस्व अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया गया था। एसपी विजिलेंस नॉर्थ जोन एस अरुल कुमार ने बताया कि डीसी और डिवीजनल कमीशन से अभियोजन प्राप्त करने के बाद आज चालान संबंधित ट्रायल कोर्ट धर्मशाला में पेश किया गया है।