हिमाचल दस्तक। मंडी
सभी विकासात्मक परियोजनाओं के कार्यों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि परियोजनाओं की लागत न बढ़े और समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक इनका लाभ मिल सके। यह निर्देश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को मंडी के विपाशा सदन में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के दौरान गरीब आवासहीन लोगों के लिए विभिन्न आवास योजनाओं के अंतर्गत लगभग 10 हजार घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। मंडी जिले में पिछले अढ़ाई वर्षों के दौरान 14 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर एक हजार से अधिक लोगों को विभिन्न आवास योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया गया है। जिले में 104869 को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है, जिसके लिए इस वर्ष 156 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पिछले लगभग तीन वर्षों में जिले में पेंशन के 31 हजार 530 मामले स्वीकृत किए गए हैं।
मेडिकल कॉलेज नेरचौक को कोविड-19 के लिए समर्पित अस्पताल के रूप में चिह्नित किया गया है, इसलिए इस मेडिकल कॉलेज का कार्यभार क्षेत्रीय अस्पताल मंडी को स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज नेरचौक को आपातकालीन चिकित्सा मामलों को देखने के भी निर्देश दिए।
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर के सुविधायुक्त 28 बिस्तर हैं, जबकि जिला कोविड-19 अस्पताल व कोविड-19 देखभाल केंद्रों आदि में कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए 300 से अधिक आइसोलेशन बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को पुन: गति देने के लिए राज्य सरकार ने अनलॉक-4 में कई रियायतें दी हैं। इसे देखेते हुए हमें और सतर्क रहना चाहिए।