विनय महाजन। नूरपुर
बाल विकास विभाग की ओर से मंगलवार को ग्योरा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र -एक में ” बेटी ज्ञान की देवी” विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत प्रधान नरेश सिंह ने इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर पंचायत के उपप्रधान विशाल सेन, वार्ड सदस्य नीलम व सोमा देवी के इलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ग्योरा की प्रधानाचार्य अनादिता गुप्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा देवी, निमता, सुदेश, शकुंतला व अंजु बाला सहित गांव की महिलाएं मौजूद रहीं।
पंचायत प्रधान नरेश सिंह ने इस मौके पर कहा कि बेटी की समाज व परिवार में एक महत्वपूर्ण भूमिका है। परिवार व समाज को आगे ले जाने में बेटी का योगदान अहम होता है। उन्होंने कहा कि बेटी परिवार की पहचान भी है। उन्होंने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में बेटियां बेटों से कम नहीं है। इस मौके पर उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा देवी ने इस मौके पर मदर टेरेसा, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना व बेटी है अनमोल योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।