थाना खैरी के अंतर्गत एक गांव में हो रही थी नाबलिग की शादी
हिमाचल दसतक, सोमी प्रकाश भुव्वेटा। चंबा
चाइल्ड लाइन की टीम ने पुलिस की मदद से एक और नाबालिग युवती की शादी रुकवाने में कामयाबी हासिल की है। शादी की रस्मों रिवाज निभाते हुए 14 नवंबर को रिश्तेदारों को लड़की के परिजन दावत दे रहे थे। मौके पर चाइल्ड लाइन टीम और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शादी को रुकवा दिया। जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन चंबा को 12 नवंबर 2019 को टोल फ्री नंबर 1098 के माध्यम से यह गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि तहसील सलूणी के भलेई क्षेत्र में थाना खैरी के अंतर्गत एक गांव में एक 15 वर्षीय बालिका की शादी 14 नवंबर 2019 को करवाई जा रही है।
इस संबंध में चाइल्डलाइन चंबा ने 13 नवंबर को इस बारे में पुलिस अधीक्षक चंबा डॉ. मोनिका को दी सूचित करते हुए थाना खैरी के प्रभारी नुरुप गुलेरिया से भी इस मामले में चर्चा की गई। बहरहाल, थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस की टीम इस गांव में जा पहुंची। मौके पर पहुंची टीम को मिली शिकायत पुख्ता निकली। लड़की की शादी की रस्में शुरु थी और वीरवार को रिश्तेदारों को दावत दी जा रही थी। बहरहाल, पुलिस टीम ने पंचायत प्रधान की उपस्थिति में नाबलिग लड़की के परिजनों के बयान दर्ज करते हुए उन्हें चेतावनी दी गई कि जब तक लड़की बालिग नहीं होती तब तक उसकी शादी नहीं हो सकती।
बहरहाल, इस चेतावनी पर लड़की के परिजनों ने आश्वासन दिया कि वह लड़की की शादी तब तक नहीं करवाएंगे। जब तक लड़की 18 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं कर लेती है। इस संबंध में पुलिस ने ग्राम पंचायत प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को भी यह जिम्मेदारी सौंपी है कि वह इस परिवार पर नजर बनाए रखें और यदि यह परिवार इस लड़की की शादी अठारह वर्ष की आयु से पहले करवाता है, तो उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।