8 अक्तूबर को आनी थी पड़ोस के गांव से बारात
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला
चाइल्डलाइन जिला समन्वयक मनमोहन चौधरी ने बताया कि चाइल्डलाइन कांगड़ा में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से संचालित चाइल्ड हेल्प्लाइन नंबर 1098 पर गुप्त सूचना के आधार पर यह पता चला कि भवारना ब्लाक में पडऩे वाली एक पंचायत में एक लड़की का विवाह होने जा रहा है और इसमें लड़की की उम्र अभी 16 वर्ष है।
इस विवाह को रोकने हेतु अज्ञात कॉलर ने चाइल्ड हेल्पलाइन से मदद मांगी। चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा ने तुरंत कार्यवाही करते हुए भवारना ब्लाक के सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग जोकि बाल विवाह को रुकवाने हेतु विभाग द्वारा अधिकृत नोडल ऑफिसर है से संपर्क किया। लेकिन उन्होंने कार्य की व्यस्तता के चलते चाइल्ड हेल्पलाइन को ही इस विवाह को रुकवाने के लिए कहा।
चाइल्डलाइन के परामर्शदाता बलदेव सिंह, टीम सदस्य ललिता व डिंपल मौके पर पहुंचे व पंचायत प्रधान एवं समस्त पंचायत प्रतिनिधियों को साथ लेकर लड़की के घर गए और लड़की और लडकी के परिजनों से मिले और लड़की को भी समझाया कि 18 साल से पहले विवाह करने से दुष्परिणाम ही होते हैं। इसके बाद लड़की के माता-पिता को भी समझाया कि बालिका की कम उम्र में शादी करने से उनका शारीरिक व मानसिक विकास पूर्ण नहीं हो पाता है। यही नहीं अगर कोई 18 वर्ष से कम आयु की लड़की की शादी करता है तो कानूनन दंड का प्रावधान है।
पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रधान की उपस्थिति में चाइल्ड हेल्पलाइन कर्मचारियों के सामने लड़की ने बात मानते हुए कहा कि 18 वर्ष पूरे होने पर ही वह शादी करेगी। पंचायत प्रधान ने भी लिखित प्रस्ताव डाला और सभी गवाहों की उपस्थिति में यह तय किया कि लड़की की शादी जोकि 8 अक्तूबर को होनी थी उसको स्थगित किया जाता है, और पंचायत भी लड़की के ऊपर नजर बनाए रखेगी कि लड़की की शादी 18 वर्ष के बाद ही हो।
Discussion about this post