राज शर्मा। धर्मशाला
अपने गांव और शहर को स्वच्छ रखने के लिए जहां वरिष्ठ लोग समय-समय पर सफाई अभियान चलाते रहते हैं, वहीं इसमें बच्चे भी पीछे नहीं हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं धर्मशाला की।
यहां पर रविवार को स्कूली छात्रों ने सफाई अभियान चलाया। इन बच्चों ने कोतवाली बाजार से लेकर कचहरी तक जगह-जगह बिखरे कूड़े-कचरे को बोरे में डालकर ठिकाने लगाया।
बच्चों ने बताया कि वे हर रविवार को इकट्ठे होकर ये मुहिम चलाते हैं। उन्होंने कहा कि वे सफाई अभियान के साथ-साथ ही लोगों को भी अपने आसपास की जगह को साफ-सुथरा रखने का संदेश देते हैं।