वुहान (एएफपी)। चीन ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित अपने दो शहरों को वीरवार को बंद कर दिया और इन शहरों में विमानों एवं ट्रेनों की आवाजाही रोक दी। इन दो शहरों में तकरीबन दो करोड़ लोग रहते हैं। वुहान में सीफूड और पशु बाजार से फैले श्वसन संबंधी इस विषाणु के संक्रमण से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और देश भर में सैकड़ों लोग इससे संक्रमित हैं।
अमेरिका समेत कई देशों में भी इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है। मध्य हुबेई प्रांत के प्रमुख बंदरगाह शहर वुहान में सड़कें और दुकानें बंद हैं। अधिकारियों ने लोगों को अकारण घरों से नहीं निकलने की सलाह दी है। वुहान में ट्रेन एवं उड़ान सेवाएं अनिश्चित काल के लिए निलंबित हैं। शहर के बाहर टोलवेज बंद हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
1.1 करोड़ की आबादी वाले शहर में बिल्कुल सन्नाटा पसरा है। इसके कुछ घंटे बाद पड़ोसी हुआंगगैंग में भी अधिकारियों ने सार्वजनिक वाहनों एवं ट्रेन सेवाओं के मध्यरात्रि तक बंद रहने की घोषणा की और 75 लाख की आबादी वाले शहर के निवासियों को घरों से नहीं निकलने की सलाह दी। हुआंगगैंग में सभी सिनेमा, इंटरनेट कैफे और सेंट्रल मार्केट बंद हैं। तकरीबन 11 लाख की आबादी वाले एक और शहर एझाऊ में भी रेलवे स्टेशन को दिन के शुरुआती घंटों में अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था।