कल्चरल फेस्टिवल में 70 से ज्यादा संस्थानों के 5000 छात्र छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा
हिमाचल दस्तक, ओम शर्मा। बद्दी
चितकारा यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश ने उत्तर भारत के सबसे बडे एनुअल कल्चरल फेस्टिवल अल्गोरिथम 2019 का यूनिवर्सिटी कैंपस में भव्य आयोजन किया गया। इस साल इस फेस्टिवल में देश व दुनिया के कई संस्थानों के छात्रों ने बडी संख्या में हिस्सा लिया। अल्गोरिथम 2019 में दिन भर चले अलग अलग मुकाबलों में 70 से ज्यादा संस्थानों के 5000 छात्र छात्राओं ने अपनी दिखाई प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अल्गोरिथम 2019 के समापन समारोह में आयोजित की गई विशेष स्टार नाईट में जाने माने पंजाबी गायक मनकिरत औलख के अपने गानों ने लोगों को झूमने पर भी मजबूर कर दिया। औलख ने अपने पसंदीदा गानों मुंडा बदनाम हो गया, जट दे ब्लड दा ग्रुप, गलां मिठीयां, जट्टा वे, कमली, चूड़े वाली बांह आदि अन्य गीतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान पंजाबी कलाकार मनकिरत औलख ने अपने बीते पलों को छात्रों के साथ सांझा किया। करीब दो घंटे की मनकिरत औलख की लगातार प्रस्तुति ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार कर दिया।
अल्गोरिथम 2019 में इस वर्ष में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें हल्ला बोल, फोकलोर, वोग, स्टांप द यार्ड, यूफोनियस फ्यूजन, फन एंड गेम्स, फीफा 19, फोर ए साइड सॉकर, सीएस गो व एट बाल आफ फायर, पब्जी, आर्ट नोब्यू, पैंटवाल, जार्बिंग आदि शामिल हैं। हर इवेंट में बडी संख्या में प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मुख्य आकर्षण रहे मिस्टर और मिस अल्गोरिथम 2019। अल्गोरिथम 2019 का समापन बड़े ही शानदार तरीके से हुआ जहां पर विजेताओं को नगद राशि व अन्य इनामों से नवाज़ा गया।
इस मौके पर बोलते हुए चितकारा यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश की प्रो वाइस चांसलर डाक्टर मधु चितकारा ने कहा की हम इस बात में विश्वास रखते है कि कल्चरल फेस्टिवल न सिर्फ मनोरंजन करते हैं बल्कि वे छात्रों के लिए भी नया अनुभव लेकर आते हैं। यह छात्रों को एक ही मंच पर आने का भी मौका प्रदान करता हैं जहां वे नए नए विचारों का आदान प्रदान करते हैं।
डॉ. वीरेंदर कंवर वाइस चांसलर ने कहा कि हम पढ़ाई के साथ एक्सट्रा क्यूलियर एक्टिविटी से विद्यार्थियों के चंहुमुंखी विकास में मदद मिलती है और इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों को अपनी प्रतिभा को पूरी तरह से उभारने का मौका मिलता है, उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजक कमेटी के सभी सदस्यों की सराहना की। अल्गोरिथम 2019 का समापन बडे ही शानदार तरीके से हुआ जहां पर विजेताओं को प्रो. वाइस चांसलर डॉ. मधु चितकारा ने नगद राशि व अन्य इनामों से नवाजा गया।