देश भर में सबसे स्वच्छ संस्थानों में चितकारा यूनिवर्सिटी सातवें स्थान पर
हिमाचल दस्तक ब्यूरो।ओम शर्मा : बद्दी : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत अटल शिक्षा कुंज कालूझिंडा स्थित चितकारा यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर स्वच्छता में अपना परचम लहराया है। चितकारा यूनिवर्सिटी ने मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी की गई स्वच्छ कैंपसरैंकिंग 2019 में पहले दस में अपना स्थान बना लिया है।
इस रैंकिंग में यूनिवर्सिटी देश में सातवें स्थान पर रही हैं। इस उपलब्धि के लिए चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो. वाइस चासंलर डाक्टर मधु चितकारा को डिपार्टमेंट आफ हायर एजुकेशन मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव आर सुब्रहण्यम द्वारा एप्रिशिएशन सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया।
एआईसीटीई के सभागर में हुए भव्य समारोह में इस मौके पर मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ चितकारा यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश के वाइस चांसलर वरिंदर कंवर भी उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए डाक्टर मधु चितकारा ने स्टाफ व छात्रों को इस उपलपिब्ध के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा है कि हम चितकारा यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने में योगदान दे रहे हैं। अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखकर ही पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। चितकारा यूनिविर्सिटी में यह पाठ शुरू से छात्रों को पढ़ाया जाता है और उसे उनके व्यक्तिव का हिस्सा भी बनाया जाता है। कैंपस में छात्रों को ऊर्जा बचाने से लेकर रिसाइक्लिंग पर भी फोकस किया जाता है ताकि देश को साफ सुधरा रखा जा सके।
स्वच्छ कैंपस रैंकिंग के तहत हायर एजुकेशन संस्थान को कई मापदंडों पर परखने के बाद रैंकिंग दी जाती है। इसमें हायजिन, स्टूडेंट टायलेट रेशियो, किचन हायजिन, रेनिंग वाटर की उपलपब्धता, ग्रीन कवर गारबेज डिस्पोजेबल वाटर सप्लाई सिस्टम आदि आदि सभी तरह की चीजों को परखा जाता है। इस बार सात हजार संस्थानों ने आवेदन किया था। एआईसीईटी व यूजीसी ने सभी संस्थानों का दौरा किया और वेस्ट इंस्टीट्यूशंस को आठ केटेगेरी में चयनित किया गया।