ऊना।
सदर थाना के तहत रामपुर में पुलिस ने एक कार चालक को चिट्टा सहित काबू किया है। कार चालक की पहचान तिलक राज निवासी होशियापुर के रूप में हुई है। पुलिस ने तिलक राज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ऊना पुलिस ने सोमवार रात्रि रामपुर में गश्त कर रही थी।
इसी दौरान एक कार बड़ी तेज रफ्तारी से आई और पुलिस को देखकर भगाने की कोशिश करने लगा, जिस पर पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद कार चालक को काबू किया। शक के आधार पर जब कार चालक की तलाशी ली, तो कार की डैश बोर्ड से 18.37 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।