सीआईडी को मिली थी गुप्त सूचना
हिमाचल दस्तक, रोहित शर्मा। शिमला
राजधानी शिमला में सीआईडी के नारकोटिक्स विभाग ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक दिल्ली से एक वॉल्वो बस में चिट्टा लेकर आ रहा था। युवक के पास से 21.95 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। सीआईडी ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को सीआईडी ने एक कॉलेज स्टूडेंट से 21.95 ग्राम चिट्टा बरामद किया। युवक वॉल्वो बस से दिल्ली से चिट्टा खरीद कर शिमला आ रहा था।
सीआईडी के नारकोटिक्स विभाग को इसकी गुप्त सूचना मिली। इसके बाद इसके बाद पुलिस ने सुबह करीब 5.20 बजे सोनू बंगला, तारादेवी के पास बस को जांच के लिए रोका। इस दौरान तलाशी के बाद युवक से हेरोइन बरामद की गई। सीआईडी थाने में मामला दर्ज किया है आरोपी युवक की पहचान न्यू फ्लावर डेल छोटा शिमला के 21 वर्षीय युवक के तौर पर हुई है। युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।