रमेश शर्मा। रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर दत्तनगर में रामपुर परियोजना की कॉलोनी में सोमवार को एक साथ 3 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। गत दिनों सोनीपत हरियाणा से दत्तनगर में कार्यरत सीआईएसएफ का जवान घर लौटा था। उसके साथ उसकी पत्नी और 7 वर्षीय बेटा भी था। प्रशासन ने सभी को होम क्वारंटीन किया था। रविवार को सैंपल जांच के लिए शिमला भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। सभी को मशोबरा भेजा जा रहा है। उधर, सराहन से आईटीबीपी जवान के संपर्क में आए 40 जवानों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिससे थोड़ी राहत मिली है। रामपुर बुशहर से अब तक 5 मामले सामने आ चुके हैं।