विजय शर्मा। सुंदरनगर
बाल दिवस के अवसर पर जवाहर पार्क में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के स्मारक स्थल की साफ-सफाई एवं रखरखाव डीएवी स्कूल सुंदरनगर द्वारा किया गया।
जवाहर पार्क में स्थित इस स्मारक का अनावरण हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉ. वाईएस परमार ने 8 दिसंबर, 1968 को किया था।
डीएवी परिवार सुंदरनगर ने इस स्मारक को सन् 2015 से गोद लिया है और तभी से इस स्मारक स्थल की साफ-सफाई का पूर्ण जिम्मा डीएवी स्कूल सुंदरनगर ने लिया है।
डीएवी स्कूल सुंदरनगर के प्रधानाचार्य मोहित चुघ ने कहा कि डीएवी परिवार सुंदरनगर समय-समय पर स्मारक स्थल की सफाई एवं रखरखाव करता आया है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।