विनोद खाची। कुमारसैन
ठियोग-कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र के कुमारसैन उपमंडल में बादल फटने से तबाही मच गई। उपमंडल की 8 पंचायतों में बागवानों की सेब की फसल तबाह हो गई। वहीं कई गाड़ियां मलबे में फंस गईं। सभी पंचायतों में बिजली व पानी की सप्लाई ठप हो गई। विशेषतौर पर छबीशी के कुपड़ी गांव में भारी बारिश से 6 वाहन मलबे में फंस गए हैं। वहीं लोगों के घरों में भी मलबा भर गया है। स्थानीय विधायक राकेश सिंघा ने भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि वे लोगों को समस्याओं व बारिश से हुए नुकसान का तुरंत जायजा लें और नुकसान का आकलन करें। उन्होंने सरकार से भारी बारिश से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की भी मांग भी उठाई है। वहीं इस समस्या से निपटने के लिए सरकार से अतिरिक्त बजट का प्रावधान करने को कहा। इस मौके पर शुक्रवार को डीसी शिमला व एसडीएम कुमारसैन ने भी मौके का जायजा लिया और सरकार को तुरंत रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया है।