राजीव भनोट । ऊना: प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बीते दस रोज़ से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं प्रदेशवासीयों को बता दें की केंद्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश को क्या हासिल हुआ ?उन्होंने ने कहा बजट ने हिमाचल को निराश किया हैऔर हिमाचल के लिए कोई भी प्रोजेक्ट नही दिया गया। उन्होंने कहा कि जहां बजट मे बेरोज़गारों से धोखा हुआ और नोकरीयों का कोई प्राबधान नहीं है ।
बहीं अर्थव्यबस्था को सुधारने की कोई गुंजाइश नही है। देश की सड़कों की बजट से साफ़ है की अब हिमाचल के राष्ट्रीय राजमार्ग नही बनेंगे। तीसरे साल भी हिमाचल के राजमार्ग शुरू नही होंगे जबकि प्रदेश क़ो 65 हज़ार करोड़ की राज मार्ग देने की घोषणा हुई थी। उन्होंने कहा कि केंद्र ने मंदी और तालाबंदी से निपटने का कोई बंदोबस्त नही किया ऐसे में हिमाचल में निवेश के सपने भी धराशाही हो गए हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की मुख्यमंत्री और उनके मंत्री सारा साल दिल्ली भागते रहे लेकिन हिमाचल के लिए कुछ भी हासिल नही कर पाए। उन्होंने कहाकि बजट में खाद्य और खाद दोनो के अनुदान घटा दिए हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी वित्त मन्त्रालय में बैठकर हिमाचल के हितों की पेरबी नही कर पाए। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर दिल्ली चुनावों के विवादों में फँसे रहे और बजट निकल गया ।उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी कोई मदद नही ले सके। केंद्र का बजट पूरी तरह फ़्लॉप साबित हुआ है और विकास दर में कोई सुधार नही होगा।हिमाचल प्रदेश को इस से कोई फ़ायदा नही होगा।बेरोज़गारी और महंगाई बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पहाड़ में फेल हो गई है।