विकलांग कल्याण संघ ने चेताया, विश्व विकलांगता दिवस का किया बहिष्कार, दो दशक से उठा रहे मांगें, नहीं हुई कार्रवाई
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला : जिला मुख्यालय धर्मशाला के बाहर विकलांग कल्याण संघ का पिछले चार दिन से आमरण अनशन जारी है। आमरण अनशन के बावजूद सरकार की ओर से विकलांगों के प्रति उदासीन रवैये पर विकलांग संघ बिफर गया है। विकलांगों ने विश्व विकलांगता दिवस का बहिष्कार कर रोष जताया।
विकलांग कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने चेताया है कि जब तक सीएम खुद आकर उनकी मांगें नहीं मानते, तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। संघ का आरोप है कि सीएम के पास अभिनेता से मिलने का तो समय है, लेकिन आमरण अनशन पर बैठे विकलांगों के लिए समय नहीं है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष तकदीर सिंह ने कहा कि दो दशक से संघ अपनी मांगों को उठा रहा हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
तकदीर सिंह ने कहा कि सरकार विकलांगों के प्रति कितनी संवेदनशील है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। तकदीर सिंह ने बताया कि संघ की 25 मांगों बारे पहले ही सीएम को अवगत करवाया जा चुका है, इसके बावजूद मांगों को अनदेखा किया जा रहा है, जिसके विरोध में उन्हें आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है।