हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला :मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में संयुक्त अरब अमीरात के बिजनेस लीडर्स फोर्म, संयुक्त समूह, सन्नी जनरल ट्रेडिंग, जीटीसीएस ग्लोबल, प्रो-ग्लोबल लॉजिस्टिक्स तथा एमआई कैपिटल के प्रतिनिधियों प्रिया कुमारिया, सुदेश अग्रवाल, मुकेश कोचर, राकेश रंजन, सरकार चैहान तथा शीतल सोनी के साथ बी2जी बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन, उद्योग, आयुर्वेद आदि क्षेत्रों में निवेश की रुचि दिखाई। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में स्नातन धर्म के शिक्षा संस्थान और 150 विलेज स्थापित करने के लिए विस्तृत चर्चा की। शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग मनोज कुमार, निदेशक उद्योग हंसराज शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।