हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से किन्नौर जिले के लिए 62.17 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किन्नौर जिला के लोगों के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि क्षेत्र की जनता के लिए आज 62.17 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित की गई हैं। इसी प्रकार देश के लोगों के लिए भी यह एक स्वर्णिम दिन है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान श्री राम के मंदिर का भूमि पूजन किया है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों के विकास पर विशेष बल देे रही है, क्योंकि यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगते हैं। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में अधोसंरचना जैसे सड़क, संचार, ऊर्जा और जलापूर्ति के सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन क्षेत्रों के विकास के लिए पर्याप्त निधि उपलब्ध करवा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के कांग्रेस नेता द्वारा इस क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान विकास के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हंै, जबकि हकीकत में जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक ही दिन में क्षेत्र के लिए 30 करोड़ रुपये की परियोजनाएं समर्पित की हैं। उन्होंने कहा कि जिला में लोगों को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सीमा सड़कों पर 84 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। क्षेत्र की 65 पंचायतों में 60 पंचायतों को सड़क से जोड़ा जा चुका है, शेष पंचायतों को भी शीघ्र ही सड़कों से जोड़ा जाएगा।