छात्रों को करना पड़ेगा अभी और इंतजार
आचार संहिता के कारण रूका आवंटन
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
सरकारी स्कूलों में पहली, तीसरी, छठी और नौवीं कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थियों को बैग दिए जाने हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के सभी प्रिंसिपलों की अध्यक्षता में गठित कमेटियों के सैंपल से सप्लाई मिलान के बाद अब इन बैग को सुरक्षित जगह पर रखा गया है। पहले चरण में अभी चार कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को ये बैग दिए जाने है, इसके साथ दूसरे चरण में अन्य कक्षाओं के छात्रों को बैगों का आवंटन होना है।
अब इन छात्रों को बैग के लिए नवंबर महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा। बैग खरीद के लिए खाद्य आपूर्ति निगम ने चार कंपनियों को बीते 27 अगस्त को सप्लाई ऑर्डर जारी किया था। चयनित चार कक्षाओं में पढऩे वाले लड़के -लड़कियां को अलग-अलग रंग के बैग दिए जाने हैं। लड़कों को ऑलिव ग्रीन मिक्स ग्रे और लड़कियों को देरी मिक्स ग्रे के बैग मिलेंगे। चारों कक्षाओं पहले तीसरी, छठी और नौवीं के छात्रों के लिए तीन तरह के साइज के बैग खरीदे गए है।
2.56 लाख बच्चों को दिए जाने हैं बैग
सरकारी स्कूलों के छात्रों को अब नंवबर महीने के बाद ही स्कूल बैग आवंटित किए जाएंगे। धर्मशाला और पच्छाद उपचुनाव के चलते यह फैसला लिया गया है। इन बैग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की फोटो है। आचार संहिता का उल्लंघन न हो, ऐसे में सरकार ने बाद में ही बैग आवंटित का फैसला लिया है। प्रदेश के साढ़े 2.56 लाख बच्चों को यह निशुल्क बैग दिए जाने हैं।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में बैग आवंटित करने हैं। विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन प्रदेश में उपचुनाव हो रहे है तथा आचार संहिता के चलते आवंटन रोका है। आचार संहिता हटते ही छात्रों को बैग दिए जाएंगे।