वीरभद्र सिंह के गढ़ रहे रामपुर में सीएम ने की मन की बात
बोले, इन्वेस्टर मीट बड़ा कदम विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा
हिमाचल दस्तक। रामपुर बुशहर
वीरभद्र सिंह के गढ़ रहे रामपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की मन की बात। बोले-मुझे कोई बड़ा नेता नहीं बनना। मुझे तो हर जन के हित के छोटे-छोटे काम कर लोगों की रूह में उतरना है। और मेरी सरकार पिछले करीब दो साल से यही कर रही है। वह अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के समापन पर रामपुर बुशहर पहुंचे थे। जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार सत्ता संभालने के पहले दिन से ही प्रदेश के समग्र विकास के एकमात्र उद्देश्य के साथ कार्य कर रही है। सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि प्रदेश की जनता का विश्वास जीतना है।
राज्य में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए हाल ही में धर्मशाला में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन सरकार की एक बहुत बड़ी पहल थी। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष के नेता इस प्रयास की आलोचना कर रहे हैं जिससे उनके दोहरे मापदंडों का पता चलता है। पिछले दो वर्षों में सरकार को जनता का भरपूर विश्वास एवं सहयोग मिला है। यही कारण है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों पर बढ़त हासिल की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण अनुच्छेद 370 समाप्त हुआ है। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का रास्ता खुल गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक होने के साथ साथ लवी मेले को तिब्बत, चीन और अन्य देशों के साथ व्यापार के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने सदियों से मनाए जा रहे इस मेले की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं को संरक्षित रखने के लिए क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार सुनिश्चित बना रही है कि समाज के हर वर्ग का कल्याण हो और हर क्षेत्र का संतुलित विकास हो। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग दो वर्षों में 7500 शिक्षकों की भर्ती की गई है, जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच के कारण ही वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित हो पाया, जिससे प्रदेश की आर्थिकी में आशातीत बदलाव आएगा। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व माता भीमाकाली मंदिर में पूजा की।
डबल इंजन से हुआ प्रदेश का तीव्र विकास: रामस्वरूप
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के डबल इंजन से हिमाचल का तेज विकास सुनिश्चित हुआ है और विकास के मामले में यह देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। स्थानीय विधायक नंद लाल ने अपने क्षेत्र की विभिन्न मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। भाजपा नेता प्रेम सिंह डरैक ने करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाएं लोकार्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उपायुक्त शिमला और लवी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित कश्यप ने कहा कि शिमला जिला को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित किया गया है।