राजीव भनोट। ऊना
हिमाचल सरकार ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से प्रदेश की सभी पंचायतों में पार्कों की तर्ज पर वाटिकाओं का निर्माण करने जा रही है। इस योजना का आगाज सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ऊना से ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी हिस्सा लिया। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन, 15वें वित्त आयोग और मनरेगा के माध्यम से प्रदेश की सभी पंचायतों में वाटिकाएं तैयार की जाएंगी, जिनमें लोग सैर और योग के अलावा अन्य गतिविधियां भी कर पाएंगे। एक वाटिका पर करीब 5 से 10 लाख रुपये खर्च होंगे।