विशेष संवाददाता। शिमला
दिल्ली में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है। यह बैठक 7 अगस्त को दिल्ली में होगी जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मुख्य सचिव आर.डी.धीमान शिरकत करेंगे। अभी तक मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
सूत्रों के अनुसार नीति आयोग की बैठक में मुख्य सचिव सम्मेलन में उठे मुद्दों पर चर्चा होगी। वहां जो टास्क राज्य सरकार को दिए गए थे उसमें कितने पूरे हुए हैं और उनकी अब तक की क्या प्रगति है इसपर चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा हिमाचल से जुड़े दूसरे कुछ मुद्दों पर भी बातचीत हो सकती है। कृषि विभाग से संबंधित एक टास्क फोर्स राज्य सरकार ने गठित कर रखी है जिसने अपनी सिफारिशें भी प्रदेश सरकार को सौंपी थी। उसपर अब तक क्या कुछ किया गया है इसके बारे में भी वहां पर जाना जाएगा। इसके साथ जल जीवन मिशन को लेकर भी बातचीत हो सकती है।
साथ ही शिक्षा क्षेत्र में क्या खास हुआ है इस पर जानकारी ली जाएगी। कृषि, शिक्षा और शहरी विकास इसमें मुख्य मुद्दे रहने वाले हैं जिनपर मुख्य सचिव के सम्मेलन में चर्चा हुई थी। बता दें कि यह सम्मेलन सभी राज्यों का था जो धर्मशाला में आयोजित किया गया था। उसमें खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद रहे थे जिनके सामने सभी राज्यों के लिए टास्क दिए गए थे। उनपर अब नीति आयोग आगे चर्चा करेगा। प्रदेश हित के कुछ अन्य मुद्दों पर भी सीएम वहां बात कर सकते हैं। सीएम का यह दौरा एक दिन का होगा जिसमें वह कुछ केन्द्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
Discussion about this post