17 मोटरसाइकिल किए जब्त, लाहन के 100 ड्रम किए नष्ट, 9 शराब की भट्टियां की जब्त
हिमाचल दस्तक, अशोक ठाकुर। इंदौरा
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत लगातार नशा कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, लेकिन नशा कारोबारी भी इस धंधे को बंद नहीं कर रहे। वहीं इन नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा दर्जनों पुलिस कर्मियों व कमांडो सहित सवेरे तड़के नशे के लिए बदनाम गांव छन्नी बेली दबिश दी।
घरो की तलाशी शुरु कर दी पुलिस द्वारा अचानक हुई इस कार्यवाही होते ही नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। इस कार्यवाही में लाखों लीटर कच्ची शराब को नष्ट कर दिया गया, और 17 मोटरसाइकिल जो कि शक के घेरे में थे उन्हें जब्त कर लिया गया। शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली 9 भट्टियां भी जब्त कर ली।
ज्ञात रहे कि गांव छन्नी बेली पिछले करीब पचास साल से नशा बेचने में अपना नाम देश मे ही नहीं विदेश में भी बना चुका है। 100 घर वाले इस गांव में संसिया समुदाय के लोग रहते है जो कि पहले शराब का धंधा करके अपनी गुजरबसर किया करते थे, पर समुदाय के कुछ लोग अधिक पैसे के लिए भुक्की व अफीम का काम करने लगे। पिछले कुछ समय से यह लोग हेरोइन (चिट्टा) का कारोबार करने लगे व कुछ ही समय मे इस धंधे को करने वाले करोड़पति हो गए है।
आज इन लोगो के पास बड़ी-बड़ी कोठियां व कारे व हर सुख-सुविधा उपलब्ध है और इनमे से अधिकतर लोग आपराधिक गतिविधियों में शामिल होकर आम जनता को परेशान करते है व अपना दबदबा बनाते है। जिसका ताजा उदाहरण कुछ समय पहले पंजाब पुलिस जब इस गांव से किसी अपराधी को पकड़ने गई तो इनके द्वारा पंजाब पुलिस को ही बंदी बना लिया गया और जबरदस्ती उस अपराधी को छुड़ा ले गए। हालांकि पुलिस पिछले कई सालों से कई बार गांव में दबिश देकर इनकी भट्टियां नष्ट करती है और इन पर नशा बेचने के मादक पदार्थ अधिनियम के मामले भी दर्ज करती है। इसे पुलिस की नाकामी समझे या नशा तस्करो के बुलन्द हौसले के चलते पुलिस भी बेबस नजर आती है।
क्या कहते है डीएसपी नूरपुर
त्योहारों को देखते हुए यह स्पेशल अभियान चलाया गया था अतः इसी के चलते आज छन्नी बेली में सुबह तडके यह कार्यवाही की गई अतः यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
क्या कहते है एसपी कांगड़ा
नशा तस्करो के खात्मे के लिए यह अभी शरुआत है अतः कुछ ही समय मे बड़े धमाके होने वाले हैं अतः मुख्य सरगनाओं को जल्द ही पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने नशे के खात्मे के लिए आम जनता से भी अपील की की वह पुलिस का सहयोग करे व नशा तस्करो की जानकारी पुलिस को दे व उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।