कपिल वासुदेवा। नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां व्यापार मंडल एडहॉक चुनाव समिति की बैठक शनिवार को एसडीएम शशिपाल नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। व्यापार मंडल के आगामी चुनावों को लेकर व्यापार एडहॉक के सदस्यों ने व्यापार मंडल के चुनावों को लेकर कमेटी का गठन किया। इसमें रमेश भंडारी को चेयरमैन तथा नीरज दुसेजा को उपाध्यक्ष बनाया गया।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 फरवरी से पूर्व प्रत्येक व्यापारी को अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। शॉप एक्ट के तहत पंजीकरण करवाने के पश्चात व्यापार मंडल चुनाव में भाग लेने तथा वोट डालने के लिए निर्धारित 50 रुपये का शुल्क भी एडहॉक कमेटी के पास जमा करवाना होगा।
शॉप एक्ट के तहत पंजीकृत व्यापारी एवं 50 रुपये शुल्क की अदायगी करने वाला दुकानदार ही वोट डालने का हकदार होगा। इस चुनाव में वही दुकानदार चुनाव लड़ सकता है जिसके पास जीएसटी नंबर उपलब्ध होगा। मार्च महीने के पहले सप्ताह में चुनाव प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा तथा यदि जरूरी हुआ तो मार्च के दूसरे सप्ताह चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।
शहर के सभी व्यापारी 28 फरवरी से पूर्व शॉप एक्ट के तहत अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं अन्यथा उन्हें व्यापार मंडल चुनाव में भाग लेने से महरूम होना पड़ सकता है। इस बैठक में रोशन लाल खन्ना, सरदार हरभजन ,संजीव पाल, मनजीत मनु भारद्वाज सदस्य के रूप में शामिल हुए।