धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
माजरा थाना के तहत कोटड़ी ब्यास में दो दिन पूर्व एक युवती द्वारा आत्महत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मंगलवार को युवती के परिजनों ने डीएसपी पांवटा साहिब को एक शिकायती पत्र सौंपकर उसके ससुराल वालों पर लड़ाई-झगड़ा व अत्याचार के आरोप लगाए हैं। साथ ही ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
लड़की की माता और चाचा ने डीएसपी पांवटा साहिब को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि उनकी बेटी के साथ उसके ससुराल पक्ष के ससुर, सास व देवर अत्याचार करते थे। पति के घर जाते ही लड़ाई-झगड़ा करते थे जिससे तंग आकर लड़की ने आत्महत्या जैसे कदम उठाया। युवती की मां ने बताया कि उनकी बेटी परमिता के ससुर, सास, देवर हमेशा सौतेला व्यवहार करते थे। छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई करते थे।
डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि उत्तराखंड की एक महिला ने उन्हें एक शिकायत पत्र सौंपा है। उन्होंने बताया कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।