हिमाचल दस्तक। हमीरपुर : कांग्रेस नहीं चाहती कि प्रदेश का भला हो और यहां बाहरी निवेश से प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों, इसलिए कांगे्रस इन्वेस्टमेंट मीट का विरोध कर रही है। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने मंगलवार को हमीरपुर में प्रेसवार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता विहीन और नीति विहीन पार्टी है, जो मात्र विरोध करने के लिए इन्वेस्टर मीट का विरोध कर रही है। कांग्रेस के नेता आपस में एक-दूसरे से आगे निकलने के प्रयास में लगे हैं। इसका नतीजा है कि आज कांगे्रस इस बुरी स्थिति में आ गई है कि धर्मशाला जैसी महत्वपूर्ण विधानसभा हलके में उनके उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई है। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल ठाकुर, परिवहन निगम के अध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, प्रदेश भाजपा सचिव विजय पॉल सोहारू आदि उपस्थित रहे।
इन्वेस्टर मीट से अनुपस्थित रहेंगे धूमल
सत्ती ने बताया कि इन्वेसटर मीट के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल अनुपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि धूमल को किसी निजी काम से जालंधर जाना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार को इन्वेस्टर मीट की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।