सुरिंद्र शर्मा।सुबाथू
सुबाथू में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों की याद में शहीदी दिवस मनाया। इस मौके पर चौक बाजार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को नमन करते हुए देश की रक्षा के लिए 1 कर्नल और 20 सैनिकों की वीरता को सलाम करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए। विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस समय देश के साथ खड़ी है। इस अवसर पर रोशन ठाकुर, अनिल गुप्ता सुबाथू इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र दिनेश, हरि शर्मा, देवेंद्र शर्मा, देवराज बैंस, सुनील थापा, दीपक बैंस, पुष्प अग्रवाल, परमजीत सिंह, जसविंदर कौर सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।