बृजेश। शिमला
प्रदेश सरकार द्वारा बॉर्डर खोलने के निर्णय पर सियासत शुरू हो चुकी है। जहां एक तरफ विपक्ष इसे केंद्र की हां में हां मिलाने का फैसला बता रहा है, तो वहीं सरकार ने भी साफ कर दिया है कि रजिस्ट्रेशन वाली प्रक्रिया में लोगों को काफी दिक्कतें पेश आ रही थीं, ऐसे में लोगों की सुविधा को देखते हुए बॉर्डर खोलने का फैसला लिया गया है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार के इस फैसले पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि जहां एक तरफ प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, तो वहीं प्रदेश सरकार केंद्र के दबाव में आकर ऐसे उल्टे-सीधे निर्णय ले रही है।
उन्होंने कहा कि जहां पहले बॉर्डर खोलने की जरूरत थी, तब प्रदेश सरकार ने बॉर्डर बंद रखे, वहीं अब कोरोना के रोजाना इतने मामले सामने आ रहे हैं तो सरकार का यह फैसला आने वाले दिनों में प्रदेश के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।