विशेष संवाददाता। शिमला
अखिल भारतीय कांग्रेस मीडिया, प्रसार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा है कि पार्टी द्वारा जनता को दी गई 10 गारंटी उनके पास हथियार के रूप में होंगी। यह बात उन्होंने शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उनके साथ इस मौके पर प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत व पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी यहां मौजूद थीं।
उन्होंने कहा कि स्व.वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में लंबे समय तक सरकार चलाई। वो जो कहते थे वो होता है और जब नहीं कहते थे तो नहीं होता था। इसी तरह से कांग्रेस ने जनता से जो वायदे किए हैं उनको हमेशा पूरा किया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ व राजस्थान में जनता से जो वायदे किए थे उनको पूरा किया गया। केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशों पर वहां ओपीएस की बहाली की जानी थी वो सत्ता में आते ही की गई है। इसी तरह की गारंटी हिमाचल के लोगों को भी दी गई है और यहां सत्ता में आने के 10 दिन के भीतर ओपीएस की बहाली की जाएगी।
इस मौके पर मौजूद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की 10 गारंटियां हर वर्ग को छू रही है। यह गारंटियां जुमला नहीं होगी।