हिमाचल दस्तक। रामपुर बुशहर
रामपुर उपमंडल में बुधवार को कोरोना के मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गई है l बुधवार को इस उपमंडल में 38 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं आज किन्नौर की एक 62 वर्षीय महिला की मौत खनेरी रामपुर हॉस्पिटल में हो गई।
रामपुर स्वास्थ्य ब्लॉक में बुधवार को कोविड के आरटीपीसीआर के 90 और आरएटी के 33 टेस्ट हुए। इनमें 33 मामले पॉजिटिव पाए गए। ननखड़ी ब्लॉक में कोविड के 16 टेस्ट हुए। इसमें 1 पॉजिटिव पाया गया है। खनेरी अस्पताल में आरटीपीसीआर के 40 तथा आरएटी के 39 टेस्ट हुए। इसमें 4 पॉजिटिव आए हैं।