शिमला:कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार के निर्देश पर राज्य में भी सभी मेलों, त्योहारों और खेल प्रतियोगिताओं पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान की ओर ये निर्देश जारी हुए हैं।
आगामी आदेशों तक यही व्यवस्था रहेगी। साथ ही कहा गया है कि कुछ समय अवधि के लिए होने वाले धार्मिक आयोजनों में लोगों के एकत्र होने की सूरत में जिला प्रशासन पहले दिए गए निर्देशों का पालन करें ताकि ज्यादा लोग एक साथ एकत्र न हों। हालांकि अभी तक स्कूलों को बंद करने पर कोई फैसला नहीं हुआ है। इसकी एक वजह ये भी है कि अभी तक राज्य में एक भी कोरोना वायरस संक्रमित मरीज नहीं मिला है। आईजीएमसी में भर्ती किए गए एक संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
इसलिए उसे भी घर भेज दिया है। ये संजौली का रहने वाला है और हाल ही में हांगकांग से वापस आया था। स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि मंडी, शिमला और कांगड़ा जिलों में ऐसे संस्थानों को चयनित कर लिया गया है, जहां संक्रमित व्यक्तियों को निगरानी में रखा जाएगा। स्वास्थ्य सचिव ने फिर दोहराया है कि किसी को यूं ही मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। केवल साफ सफाई का ध्यान रखें और साबुन से हाथ धोते रहें।
कोरोना के दबाव में आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के दबाव में झुकते हुए 29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया। बीसीसीआई ने सचिव जय शाह ने बयान में कहा, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न हुए हालात के खिलाफ एहतियाती कदम के तहत आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल 2020 तक स्थगित करने का फैसला किया है।
इससे पहले दिल्ली सरकार ने कहा था कि स्वास्थ्य संकट के कारण राजधानी में किसी भी खेल गतिविधि को अनुमति नहीं दी जाएगी और इसके बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया। दिल्ली आईपीएल की फें्रचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू शहर है। बीसीसीआई के बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि यह निलंबन है स्थगित करना नहीं जिसका मतलब है कि इस पर कोई स्पष्टता नहीं है कि यह टूर्नामेंट 15 अप्रैल से शुरू होगा या नहीं।
भारत-दक्षिण अफ्रीका वन डे सीरीज भी रद
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कोरोना वायरस के कहर के कारण शुक्रवार को रद कर दिए गए। इस वैश्विक महामारी के कारण विश्व भर में अभी तक कई खेल प्रतियोगिताएं रद कर दी गई हैं।
स्कूलों में 15 अप्रैल तक कार्यक्रमों पर रोक
राज्य के सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल तक किसी कार्यक्रम, ट्रेनिंग, वर्कशॉप आदि पर सरकार ने रोक लगा दी है। इस बारे में उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने सभी उप निदेशकों को आदेश जारी किए हैं।
विदेश से सोलन लौटे 7 लोग, विभाग अलर्ट
सोलन। जिला सोलन के सात लोग विदेश से वापस घर लौट आए हैं। जानकारी के अनुसार 11 व 12 मार्च को ये सभी विदेश से लौटे हैं। ऐसे में इनको कोरोना वायरस होने की आंशका भी हो सकती है। इसी को देखते हुए जिला सोलन स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया हैं।
ईरान से 44 भारतीय जायरीनों का दूसरा जत्था स्वदेश लौटा : जयशंकर
मुंबई। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को बताया कि 44 भारतीय जायरीनों का दूसरा दल कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से स्वदेश लौट आया है। एक अधिकारी ने बताया कि ईरान में फंसे भारतीय जायरीनों को लेकर ईरान एयर का विमान शुक्रवार दोपहर मुंबई में उतरा। ईरान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है और सरकार वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए लगातार काम कर रही है।
भारत में 81 मामलों की पुष्टि
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 81 मामलों की पुष्टि हुई हैं जिनमें 16 इतालवी और एक कनाडाई सहित 17 विदेशी नागरिक शामिल हैं। पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है और इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि भारत ने अब तक मालदीव, अमेरिका, मैडागास्कर और चीन सहित विभिन्न देशों से1,031 लोगों को निकाला है। अधिकारियों ने बताया, ईरान में फंसे भारतीयों को वापस लाने की कवायद शनिवार को शुरू होगी।