अनिल सूद। नेरवा
नेरवा में स्वास्थ्य विभाग और एचआरटीसी कोविड-19 को लेकर निगम के डिपो और बस स्टैंड में पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे हैं और सवारियों एवं एचआरटीसी स्टाफ को कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
एचआरटीसी द्वारा बसों को रवाना करने से पहले और वापस नेरवा पहुंचने पर बार-बार सेनेटाइज किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग भी बसों में आने-जाने वाली सवारियों व परिवहन निगम के पूरे स्टाफ की गहनता से थर्मल स्क्रीनिंग कर रहा है।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आयुर्वेदिक खंड चिकित्सा अधिकार डॉ. पवन के नेतृत्व सीनियर फार्मासिस्ट भूपेंद्र दफराइक व आशा वर्कर इंदिरा देवी में नेरवा डिपो और बस स्टैंड में परिवहन निगम कर्मियों और बसों में सफर कर रही सवारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की।