पालमपुरः
पूर्व आईपीएच मंत्री ठाकुर रविंद्र सिंह रवि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से पूर्व आईपीएच मंत्री अपने घर में ही थे। पूर्व आईपीएचमंत्री ठाकुर रविंद्र सिंह रवि पिछले कुछ दिनों से बाहर के कार्यक्रमों से अपने को बचाए हुए थे और देहरा इत्यादि क्षेत्रों में जाने उपरांत दोबारा वहां नहीं गए थे।
घर में ही अपने को आइसोलेशन करके बैठे ठाकुर रविंद्र सिंह रवि को सोमवार को ही कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना दी गई र्है। ठाकुर रविंद्र सिंह रवि ने कहा कि वह फिलहाल अपने ही घर में खुद को आइसोलेशन पर रखे हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि बहुत जल्दी बे स्वस्थ होंगे।