रमेश शर्मा। रामपुर बुशहर
रामपुर क्षेत्र के तकलेच इलाके का एक ग्रामीण कोरोना पॉजीटिव आया है। एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने इसे ज्यूरी के कोटला एसजेवीएन के इंस्टिट्यूशनल सेंटर से मशोबरा शिफ्ट कर दिया है। नरेंद्र चौहान ने बताया कि यह युवक 27 मई को दिल्ली से आया है और उसी बस में सवार था, जिसमें पॉजीटिव आया सांगला का दंपति सवार था।
गौर हो कि रामपुर के चार लोग एक ही बस में 27 मई को आए थे। इनमें एक कोरोना पॉजीटिव आया है, जबकि दो नेगेटिव, एक का आज सैंपल लिया जाना है।