संगड़ाह। जय प्रकाश
प्रदेश सरकार द्वारा हालांकि सोमवार से स्कूल व कॉलेज में कक्षाएं शुरू करवाई जा चुकी हैं, मगर प्रशासन अथवा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों व नॉन टीचिंग स्टाफ का कोविड टेस्ट किया जाना शेष है।
स्टाफ के टेस्ट न होने के चलते कई अभिभावक अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं, जिसके कारण अधिकतर अभिभावकों द्वारा अभी बच्चों को स्कूल भेजने संबंधी सहमति पत्र नहीं दिए गए हैं। सरकार अथवा प्रशासन द्वारा स्टाफ के बिना कोरोना वायरस संबंधी टेस्ट के शिक्षण संस्थान खोले जाने पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में गत माह कक्षाएं शुरू होने से पहले तीन अध्यापक कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। कक्षाएं शुरू होने के बाद अब तक राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार के सभी कर्मचारियों द्वारा कोविड सैंपल करवाए गए हैं, जबकि अन्य संस्थानों के अधिकतर कर्मचारी स्वेच्छा से सैंपल करवाने से कतरा रहे हैं।
महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. रविंद्र शर्मा ने बताया कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ. कृष्णा भटनागर ने बताया कि शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों के कोविड सैंपल को लेकर एसडीएम से एडवाइजरी मिलने के बाद उन्होंने ब्लॉक के सभी संबंधित शिक्षण संस्थानों के डीडीओ को कोविड टेस्ट करवाए जाने संबंधी पत्र भेज दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य खंड के संगड़ाह, नौहराधार व हरिपुरधार आदि में नि:शुल्क कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं तथा रिपोर्ट भी साथ-साथ दी जा रही है।