मुनीश सूद। जयसिंहपुर
थुरल के बटाहन गांव में कोरोना पॉजीटिव पाए गए 75 वर्षीय बुजुर्ग के प्राइमरी कांटेक्ट में आए 11 लोगों के आज थुरल अस्पताल की टीम ने बटाहन पंचायत घर में सैंपल लिए। इन प्राइमरी कांटेक्ट में बुजुर्ग व्यक्ति के घर के पांच सदस्य, पंचायत प्रधान व आस-पड़ोस के लोग हैं।
घर के लोगों के अलावा ये लोग तब बुजुर्ग व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जब वे दिल्ली से डायलिसिस करवा कर घर वापस आए थे तो इन लोगों ने घर पहुंचने में इन बुजुर्ग की परिजनों के साथ मदद की थी।
बीएमओ थुरल डॉ. रमेश डोगरा ने बताया कि शुक्रवार को ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके प्राइमरी कांटेक्ट तलाश लिए थे और आज सुबह उन सभी 11 लोगों के बटाहन पंचायत घर में जाकर सैंपल ले लिए गए हैं। बीएमओ ने बताया कि इन सभी की रिपोर्ट रविवार को आएगी।