चंद्रमोहन। ऊना
शनिवार देर रात दिल्ली से ऊना पहुंची जनशताब्दी में एक कोरोना संदिग्ध युवक के पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत हरकत में आते हुए युवक को एंबुलेंस के जरिये क्षेत्रीय अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो युवक संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था और युवक में कोरोना के लक्षण भी प्रतीत हो रहे थे।
युवक का आज कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल ले लिया गया है, जिसकी सोमवार शाम तक रिपोर्ट आएगी। वहीं शनिवार देर रात जिला ऊना में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना पॉजीटिव की कुल संख्या 64 पहुंच गई है। इसमें से 27 एक्टिव केस ही शेष बचे हैं।
सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि विभाग को ट्रेन में संदिग्ध युवक के आने की सूचना मिल गई थी जिसके बाद विभाग तुरंत हरकत में आया और युवक को आइसोलेट कर लिया गया है।