दशमी रावत। रोहड़ू
रोहडू के मेंहदली से लिए 38 सैंपल में से 2 कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। एसडीएम रोहडू बीआर शर्मा ने कहा कि 36 सैंपल नेगेटिव पाए गए हंै। उन्होंने कहा कि मेंहदली में कोरोना पॉजीटिव पाए गए 2 मजदूर होम क्वारंटीन में थे और ये दो अलग-अलग बागवानों के पास सेब की ग्रेडिंग व पैकिंग के लिए बाहर से आए हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों मजदूरों को डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर रोहडू शिफ्ट किया गया है।