धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में भाजपा महिला मोर्चा ने कोरोना वायरस के चलते हजारों मास्क बनाकर बांटे। इस कड़ी में बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शिवानी वर्मा व जिला की उनकी टीम ने अपने हाथ से राखियां बना कर कोरोना योद्धाओं को बांधीं।
पांवटा साहिब भाजपा महिला मोर्चा की संयुक्त टीम ने कोविड-19 योद्धाओं को राखी बांधी जिसमें पुलिस कर्मी व ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के अलावा नगर परिषद कमेटी के सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर्स और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व नर्सेस शामिल रहीं। शिवानी शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा राखी बांधने से फ्रंटलाइन में काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स का उत्साह व लगन अपने कार्य के प्रति बढ़ेगी। इस मौके पर नगर परिषद की अध्यक्ष सीमा चौधरी, मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवानी शर्मा, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा धीमान व गीता देवी समेत कई महिलाएं मौजूद रहीं।