अगर आप हाइवे पर अपने वाहन से सफर करते हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज काफी दिनों से लोग शेयर कर रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि जालसाज आपके वाहन के नंबर के जरिए आपको लूट सकते हैं। जी हां, इन दिनों अपराधी आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर आपके बारे में जानकारी जुटा लेते हैं फिर आपको आपके नाम से पुकारते हैं। इसे लेकर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। जानिए किस तरह से ये फ्रॉड इस लूट की घटना को अंजाम देते हैं।
पुलिस के अनुसार, ये गिरोह हाइवे और एक्सप्रेसवे पर कार और बाइक का पीछा कर उनके गाड़ी के नंबर के आधार पर गाड़ी के मालिक का नाम पता कर रहे हैं। उसके बाद खुद को आपका परिचित बता लूटपाट करते हैं। इस लूट को अंजाम देने के लिए लुटेरे ‘एम परिवहन मोबाइल ऐप’ के जरिए आपकी जानकारी निकालते हैं, उसके बाद वह पीछे से नाम लेकर आवाज देते हैं। लोग फिर आपका कोई पुराना परिचित होने का दावा करते हैं। उसके बाद गाड़ी के मालिक को बहला-फुसला कर साइड में रुकवाते हैं, और लूट को अंजाम देते हैं।