राजेंद्र ठाकुर। स्वारघाट
उपमंडल स्वारघाट के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट में कोविशील्ड वैक्सीनेशन का शुभारंभ एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने किया। खंड चिकित्सा अधिकारी खंड नैना देवी डॉ. वाईआर रवि ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीनेशन में पहले सीएचसी नैनादेवी में 22 जनवरी को 100 लोगों को पहली खुराक दी गई थी।
इसी कड़ी में शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट में कोविशील्ड वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया जिसमें पहले चरण में 100 लोगों को पहली खुराक दी जाएगी।
पहले चरण में स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पहली खुराक दी जाएगी, जिसका शुभारंभ स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्वास्थ्य शिक्षक खंड नैना देवी जसपाल चंद को पहला टीका लगाकर किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाईआर रवि ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीनेशन का कोई भी दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है इसके लिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।