-
युवा खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री बनने पर दी बधाई, शॉल और टोपी की भेंट
हिमाचल दस्तक। शाहतलाई
भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल झंडूता का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को युवा मोर्चा के अध्यक्ष देवांश चंदेल की अध्यक्षता में युवा खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली में मिला।
इस दौरान झंडूता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने अनुराग ठाकुर को भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई दी। इस दौरान उन्हें शॉल व टोपी भी भेंट की।
भारतीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष देवांश चंदेल की अध्यक्षता में युवाओं ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को अपना मांग पत्र सौंपा, जिसमें युवा मोर्चा ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग युवक मंडलों में जिम खोलने का आग्रह किया जबकि ग्राम पंचायत जडू कुल्जयार के गांव चौंता में क्रिकेट के मैदान का निर्माण तथा ग्राम पंचायत झबोला के खेल के मैदान का नवीनीकरण करने का भी आग्रह किया।
उन्होंने घंडीर की तर्ज पर समोह में भी क्रिकेट अकादमी खोलने की पुरजोर मांग की, ताकि क्षेत्र के युवाओं को क्रिकेट का प्रशिक्षण मिल सके।
युवा मोर्चा के अध्यक्ष देवांश चंदेल ने बताया कि इससे पूर्व केंद्रीय युवा खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने विधानसभा झंंडूता के अलग-अलग युवक मंडलों को 5 जिम दिए थे जबकि उन्होंने आज विधानसभा झंडूता के अलग-अलग युवक मंडलों को 30 जिम शीघ्र ही खोलने का भी आग्रह किया।
इस दौरान ग्राम पंचायत दसलेहड़ा के उपप्रधान अजय शर्मा, ग्राम पंचायत कलोल के उपप्रधान राकेश शर्मा, ग्राम पंचायत बलघाड़ के प्रधान सुरेंद्र ठाकुर के लावा युवा मोर्चा के 20 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।