CSK vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (ipl 2023) में आज राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होगी। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं तो रोमांच अपने चरम पर होता है। अब तक दोनों टीमों ने मौजूदा सीजन (ipl 2023) में तीन-तीन मुकाबले खेले हैं, जहां दोनों टीमों को दो में जीत और एक-एक में हार का सामना करना पड़ा है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक 26 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें 15 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं तो 11 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है। खास बात यह है कि इन दोनों टीमों के बीच ही आईपीएल इतिहास का पहला फाइनल मैच खेला गया था। जहां जीत राजस्थान रॉयल्स को मिली थी।
An unplugged @ajinkyarahane88 like never before 😊
🗣️ In conversation with the @ChennaiIPL batter who won hearts 💛 with his cracking performance in the last game 👌 – By @RajalArora#TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/S2zyJDO7Rp
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023